ख़िलजी वंश Khilji Vansh

Advertisements

Next Tutorial Next Tutorial

ख़िलजी वंश Khilji Vansh (1290 ईo - 1320 ईo)

खिलजी वंश ख़लजी वंश मध्यकालीन भारत का एक राजवंश था। इसने दिल्ली की सत्ता पर 1290-1320 इस्वी तक राज किया। ख़िलजी वंश को सामान्यत: तुर्कों का एक कबीला माना जाता है, जो उत्तरी भारत पर मुसलमानों की विजय के बाद यहाँ आकर बस गया। जलालुद्दीन ख़िलजी ने ख़िलजी वंश की स्थापना की थी।

NameDescription
वंश का नाम (Dynasty Name) खिलजी वंश (Khilji Dynasty)
आधिकारिक भाषाफारसी
धर्म सुन्नी इस्लाम(आधिकारिक)
क्षेत्रगुजरात, मालवा, उज्जैन, दिल्ली ( वर्तमान भारत और पाकिस्तान के कुछ इलाके)

खिलजी वंश की स्थापना 13 जून, 1290 ई. को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने की थी। इसने गुलाम वंश के शासक को हराकर Khilji Dynasty की नींव डाली। जलालुद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी किलोखरी को बनाया इसका राज्याभिषेक भी यही हुआ था।

ख़िलजी वंश के प्रमुख शासक

  • जलालुद्दीन खिलजी (1290 से 1296 ई.)
  • अलाउद्दीन खिलजी (1296 से 1316 ई.)
  • शिहाबुद्दीन उमर ख़िलजी (1316 ई.)
  • कुतुबुद्दीन मुबारक ख़िलजी (1316 से 1320 ई.)
  • नासिरुद्दीन खुसरवशाह (1320 ई.)
khilji vansh sasak

खिलजी वंश के शासकों की सूची

नाम व्यक्तिगत नामशासनकाल
जलाल-उद-दीन खिलजीमलिक1290 ई.1296 ई. तक
अलाउद्दीन खिलजी अली गुरशस्प 1296 ई. 1316 ई. तक
शिहाब-उद-दीन खिलजी उमर खान1316
कुतुब-उद-दीन मुबारक खिलजी मुबारक खान 1316 ई. 1320 ई. तक
नासिरुद्दीन खुसरवशाह अंतिम खिलजी शासक 15 अप्रैल से 27 अप्रैल, 1320 ई.

खिलजी वंश का प्रथम शासक जलालुद्दीन खिलजी और अंतिम शासक नासिरुद्दीन खुसरवशाह था। कई जगह अंतिम शासक का नाम गयासुद्दीन खिलजी मिलता है।

ख़िलजी वंश के प्रमुख कवि

अमीर खुसरो :- इनका मूल नाम मुहम्मद हसन था वह एक सूफी संत थे। अमीर खुसरो बलबन से लेकर मुहम्मद तुगलक तक दिल्ली दरबार में रहे। इन्हे तूटिए हिंदी (भारत का तोता) नाम से भी जाना जाता था।

हसन देहलवी :- यह एक उर्दू कवि थे जो कुरान और हदीस का गायन किया करते थे।

जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश के संस्थापक जलालुद्दीन ख़िलजी ने 1290 ई. से लेकर 1296 ई. तक राज किया। यह एक क्रूर शासक था जिसने भिलसा एवं देवगिरि में अपने भतीजे के द्वारा लूटमार करवाई। मुस्लिमो के रहने के लिए मुगलपुर नामक बस्ती का निर्माण करवाया। जलालुद्दीन ख़िलजी की हत्या उसके भतीजे और दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने अपने भाई अलमास वेग की मदद से कड़ामानिकपुर(इलाहबाद) में 1296 ई. में की थी।

अल्लाहुद्दीन या अलाउद्दीन खिलजी

alauddin-khilji

12 अक्टूबर 1296 को अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बना। अलाउद्दीन खिलजी ने सेना को नगद वेतन और स्थाई सेना रखना शुरू कर दिया। व्यापारियों की बेईमानी रोकने के लिए काम तौलने वाले व्यक्ति के शरीर से मांस काट लेने का आदेश दिया। यह मेवाड़ की महारानी पद्मिनी की सुंदरता पर मोहित हुआ करता था। यह हिंदुओ को पीड़ित करने का हर संभव प्रयास करता और उनके लिए कठिन नीतियां बनाता। अलाउद्दीन खिलजी ने अलाई दरवाजा‘ अथवा ‘कुश्क-ए-शिकार‘ का निर्माण करवाया।

प्रमुख लड़ाइयां

  • गुजरात विजय:- साल 1298 ई. में अहमदाबाद के निकट कर्णदेव वाघेला और अलाउद्दीन की सेना में युद्ध हुआ और कर्णदेव वाघेला हार गए।
  • जैसलमेर :- राजपूत शासक दूदा और सहयोगी तिलक सिंह से 1299 ई. में अलाउद्दीन खिलजी का युद्ध हुआ और उसे जीत हासिल हुई।
  • रणथम्भौर की विजय :- साल 1301 ई. में इसने रणथंभौर के शासक हम्मीरदेव पर आक्रमण किया और हम्मीरदेव वीतगति को प्राप्त हुए। इसके अलावा इसने चित्तौड़, मेवाड़, सौंख मथुरा, मालवा, जालौर, देवगिरी, तेलंगाना और होयसल पर अपना अधिकार किया।

शिहाबुद्दीन उमर ख़िलजी

अलाउद्दीन खिलजी ने इसे ही अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और मलिक काफूर के साथ इसने 35 दिन दिल्ली सल्तनत पर राज। मलिक काफूर की हत्या अलाउद्दीन खिलजी के तीसरे पुत्र मुबारक खिलजी ने करवाई और इसे अंधा कर दिया।

क़ुतुबुद्दीन मुबारक़ ख़िलजी

इसने 19 अप्रैल 1316 ई० से 15अप्रैल,1320ई० तक दिल्ली पर शासन किया। इसकी भी हत्या इसके खास खुुुसरो खां ने को और शासन अपने कब्जे में ले लिया।

नासिरुद्दीन खुसरवशाह

यह एक हिंदू शासक था जो बाद में मुसलमान बना सभी भारतीय मुसलमान इसे ही बने है। इसका शासनकाल मात्र 12 दिन का रहा।

खिलजी वंश के पतन के कारण

  • अलाउद्दीन खिलजी के बाद के शासकों का कमजोर होना:- साल 1316 में अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु हो गई उसने अपने सबसे छोटे बेटे उमर को गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित किया और मालिक काफूर को उसका संरक्षक नियुक्त किया लेकिन बाद में मलिक काफूर बहुत शक्तिशाली हो गया, और शासन स्वयं चलाने लगा।
  • मुबारक खिलजी की गलत नीतियां:- मुबारक खिलजी ने गद्दी पर बैठते ही सभी सैनिकों को 6 माह का अग्रिम वेतन दे दिया और अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बनाए गए सख्त कानून समाप्त कर दिए।
  • गुजरात विद्रोह :- अल्प खां की हत्या के बाद गुजरात ने दिल्ली की हुकूमत मानने से इंकार कर दिया लेकिन मुबारक खिलजी ने सेना भेजकर वापिस सत्ता कायम कर ली।
  • देवगिरी हिंदू राजाओं का विद्रोह:- हरपाल देव ने मुबारक खिलजी का विरोध किया लेकिन हारने के बाद उसकी जिंदा खाल खिंचवा ली गई।
  • आंतरिक विद्रोह:- अलाउद्दीन खिलजी ने मलिक काफूर को अपना करीबी बनाया वही मुबारक खिलजी ने खुसरो को अपना प्रिय बनाया।
  • उत्तराधिकारियों की अयोग्यता:- अलाउद्दीन खिलजी के बाद कोई भी खिलजी वंश का शासक उसके जितना बुद्धिमान और चालक नहीं हुआ।

Most Importaint Question Related to Khilji Vansh

01. अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था?

उत्तर मलिक काफूर

02. अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना?

उत्तर कुतुबुद्दीन मुबारक

03. अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे?

उत्तर- अमीर खुसरो

04. अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था?

उत्तर- हाजियों ने

05. अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर- 1316 ई में

06. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का समय रहा है?

उत्तर- 1296-1316 ई.

07. अलाउद्दीन खिलजी कौन था?

उत्तर- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का भतीजा और दामाद

08. अलाउद्दीन खिलजी ने कौन-सी उपाधि धारण की थी?

उत्तर- सिकन्दर सानी, यामीन-उल-खलीफा तथा नासिर-ए-अमीरउल-मोमिनीन

09. अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण भारत की विजय के लिए सेनापति बनाकर किसे भेजा था?

उत्तर- मलिक काफूर को

10. अलाउद्दीन खिलजी ने देवगिरी पर कब आक्रमण किया?

उत्तर- 1296 ई.

11. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन सा प्रथा शुरू किया था?

उत्तर- हुलिया रखने की प्रथा

12. अलाउद्दीन ने कौन-सा सिद्धांत चलाया था?

उत्तर- दैवी अधिकार

13. अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नाम बदलकर क्या रखा था?

उत्तर खिज्राबाद

14. इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है?

उत्तर मुहम्मद तुगलक

15. किस राजवंश को समाप्त कर खिलजी वंश की स्थापना की गई थी?

उत्तर गुलाम वंश

16. किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का हत्या कर दिल्ली का गद्दी हासिल किया था?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)

17. खिलजी वंश का अंत किस वर्ष हुआ था?

उत्तर 1320

18. खिलजी वंश का अंतिम शासक कौन था?

उत्तर खुशरों खाँ

19. खिलजी वंश का प्रथम शासक कौन था?

उत्तर जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी (1290 से 1296 ई तक)

20. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?

उत्तर जलालुद्दीन फिरोज खिलजी

21. खिलजी वंश की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

उत्तर 13 जून 1290

22. खिलजी वंश की स्थापना के बाद सबसे पहले किसे राजधानी बनाया गया था?

उत्तर किलोखरी

23. खिलजी वंश के किस शासक ने सबसे अधिक लंबे समय तक शासन किया?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

24. खिलजी वंश के शासकों द्वारा किस प्रणाली को दृढ़ता से लागू किया गया था?

उत्तर मूल्य नियंत्रण प्रणाली

25. खिलजी वंश को समाप्त कर किस वंश ने दिल्ली पर शासन किया?

उत्तर तुगलक वंश

26. खिलजी वंश कौन सा मुस्लिम परिवार था जिसने दिल्ली की सत्ता पर शासन किया था?

उत्तर दूसर

27. खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की थी?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

28. खिलजी-वंश के शासक किस जाति के थे?

उत्तर तुर्क जाति के

29. गुजरात में नुसरत खाँ ने मलिक काफूर को कितने दिनार में खरीदा था?

उत्तर 1 हजार दीनार

30. जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था?

उत्तर कड़ा मानिकपुर का सुबेदार

31. जलालुद्दीन फिरोज की हत्या किसने और कब करवायी थी?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर उसकी हत्या 1296 में कर दी गई

32. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासन का समय रहा है?

उत्तर 1290-96

33. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा था?

उत्तर 1290 ई.

34. दक्षिण भारत में प्रवेश करनेवाला पहला मुस्लिम शासक कौन था?

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी

35. नवीन मुसलमान किसे कहा गया हे?

उत्तर दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को

36. भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की थी?

उत्तर दीवान-ए-मुस्तखराज

37. मंगोल नेता अब्दुल्ला के भारत-आक्रमण को किसने विफल किया था?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी ने

38. सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की थी?

उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

39. सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है?

उत्तर अमीर खुसरो

40. सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था?

उत्तर बुलंदशहर का इफ्तादार

41. स्थायी सेना को संगठित करनेवाला पहला शासक कौन था?

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी

42. हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया था?

उत्तर हमीदुद्दीन


Next Tutorial Next Tutorial

Google Advertisment

Buy This Ad Space @$20 per Month, Ad Size 600X200 Contact on: hitesh.xc@gmail.com or 9999595223

Magenet is best Adsense Alternative here we earn $2 for single link, Here we get links ads. Magenet

For Projects 9999595223

Google Advertisements


Buy Websites 9999595223

Buy College Projects with Documentation Contact on whatsapp 9999595223. Contact on: hitesh.xc@gmail.com or 9999595223 Try this Keyword C++ Programs

Advertisements